Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित व्यक्ति के घर से बाहर आकर घूमने से गांव में दहशत का माहौल।

महुआडांड़ प्रखंड में अबतक जितने भी लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं उन्हें सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाइडलाइंस अनुसार होम आइसोलेशन में कोरोना किट दवा देकर भेजा जा रहा है। लेकिन होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित व्यक्ति द्वारा गाइडलाइंस का पालन नहीं करते हुए घर के बाहर निकल कर गांव में घूमने से गांव वासियों में काफी दहशत का माहौल है। जबकि सरकार द्वारा गाइडलाइंस प्राप्त है कि जो भी व्यक्ति संक्रमित पाया जाएगा उसके घर में स्वास्थ्य सहिया या प्रशासन के द्वारा घर के बाहर बोर्ड या पंपलेट चिपकाकर कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने की सूचना बोर्ड या पंपलेट के माध्यम से अगल-बगल रह रहे परिवार व गांव वासियों को देना है लेकिन यह काम सरकारी स्तर पर अभी तक महनार प्रखंड में किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर के बाहर नहीं किया गया है। जिससे ग्राम वासियों को पता ही नहीं चल पा रहा है कि कौन-कौन घर में कोरोना संक्रमित मरीज है। जिससे सामाजिक दूरी बनाकर लोगों को रहना है। वही करोनो मरीजों द्वारा सरकार द्वारा गाइडलाइंस का पालन नहीं करने से करोनो बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कोरोना संक्रमित घर को चिन्हित कर उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि अन्य ग्रामीण सुरक्षित रह सके।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post