जमशेदपुरःजुगसलाई के 100 शैय्या वाले अस्पताल राजस्थान सेवा सदन के अध्यक्ष समाजसेवी दीपक भालोटिया की पहल पर कोविड के ईलाज की विधायक मंगल कालिंदी ने मुख्यमंत्री से पहल की है.आज जुगसलाई के चर्चित 100 शैय्या वाले अस्पताल राजस्थान सेवा सदन को कोविड अस्पताल में तब्दील करने को लेकर झारखंड सरकार के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने सकारात्मक पहल की है.श्री कालिंदी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,विधायक संजीव सरदार,डीसी और एसएसपी की उपस्थिति में आॅनलाईन वार्ता कर राजस्थान सेवा सदन अस्पताल को संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही है,जिस पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी सकारात्मक जवाब दिए हैं.
बताते चलें कि दो दिनों पूर्व समाजसेवी और राजस्थान सेवा सदन अस्पताल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया ने AISMJWA के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया को सेवा सदन अस्पताल को कोविड सेंटर में तब्दील करने की ईच्छा जताई,जिसके बाद श्री भाटिया ने कांफ्रेस काॅल पर विधायक मंगल कालिंदी से श्री भालोटिया की बात कराई.इसके बाद विधायक ने स्वंय अस्पताल का दौरा करने और डीसी व सिविल सर्जन को मामले से अवगत कराने की बात कही थी.आज विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री और डीसी की उपस्थिति में ही इस विषय को सीएम से आॅनलाईन चर्चा की जिस पर सीएम की ओर से भी सकारात्मक जवाब मिला है.श्री कालिंदी ने अस्पताल को वेंटिलेटर और स्टाफ दिलाने पर सीएम का ध्यान आकृष्ट किया है.
इससे पहले भी बंद पडे़ मेडिका अस्पताल को लेकर श्री भाटिया ने ट्वीट किया था जो अब 4 महिने बाद कुछ ही दिनों पहले शुरु हुआ है.उम्मीद है कि जुगसलाई विधायक श्री कालिंदी की पहल पर सीएम,स्वास्थ्य मंत्री और डीसी के प्रयास से राजस्थान सेवा सदन भी अब जल्द ही कोरोना के मरीजों के लिए उपलब्ध हो सकेगा.
सीएम से आॅनलाईन वार्ता करते विधायक मंगल कालिंदी
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_nqW2dqSdEo[/embedyt]