गोड्डा
आज वार्ड नंबर 06 मे कोविड के बढ़ते प्रसार को देखते हुये वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया की पहल पर कोविड जांच शीविर सह जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
जिसमें लगभग 60 लोगो की कोरोना की जांच की गई। जिसमे एक पोजिटिव केस निकलने पर उनको मेडिकल किट भी उपलब्ध करवाई गई। एवं उनको होम कोरोनटाइन मे रहने के लिये बताया गया। श्री गाडिया ने सभी को जागरूक करते हुये बताया की दो गज दुरी मास्क है जरूरी एवं घरों में रहकर सेनिटाईजर आदी का अवश्य उपयोग करे एवं पोजिटिव होने पर धैर्य रखते हुए चिकित्सक से परामर्श ले एवं समुचित ईलाज करवायें। 1मई से 18 वर्ष से अधिक सभी महिलाओं और पुरुषों को टीका लगाने अवश्य जाना है। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दे अपने और अपने परिवार के लिये टिका अवश्य लगवाये। किसी प्रकार की समस्या होने पर श्री गाडिया से संपर्क कर सकते हैं। चिकित्सा जांच टीम में धर्मवीर मांझी ,अनिल कुमार, एवं जय शंकर जी मौजूद थे।
वार्ड के धर्मेन्द्र गुप्ता, धिरज गुप्ता, राहुल कुमार, ऋषभ कुमार,अशीष कुमार, वीरेन्द्र कुमार,आदी ने जांच करवाई ।
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट