Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

बिजली के आंख मिचौली का खेल है जारी

बिजली विभाग की लापरवाही महुआडांड़ में 24 घंटे में 10 घंटा भी नहीं मिल रह पा रही उपभोक्ताओं को बिजली

महुआडांड़

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण महुआडांड़ में इन दिनों बिजली आंख मिचौली का खेल खेल रही है। अधिकतर समय महुआडांड़ में बिजली बहाल नहीं रहता है। लगभग 5 दिनों से इस तरह से हो रहा है कि 24 घंटे में 10 घंटा भी महुआडांड़ वासियों को बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे पूर्व में बिजली की स्थिति अच्छी बनी हुई थी हमेशा बिजली बहाल रहता था।

पहले कनीय अभियंता थे सुरेंद्र कुमार मूर्मु

उस वक्त महुआडांड़ बिजली विभाग के कन्या अभियंता के रूप में सुरेंद्र कुमार मुरमू रहते थे वह अपनी तत्परता से महुआडांड़ में बिजली की स्थिति में सुधार लाए हुए थे। लेकिन उसका ट्रांसफर होने के बाद जो दूसरा कन्या अभियंता रामजी महतो आए हुए हैं उनके द्वारा इन सभी मामलों पर संज्ञान नहीं लिया जाता है अगर रात को बिजली कट जाती है तो सारी रात लोगों को बगैर बिजली ही रहना पड़ता है। वही दिन को कटता है तो कई कई घंटों तक कटा ही रहता है। नए कन्या अभियंता के आने के बाद इस तरह से बिजली विभाग में लापरवाही देखने को मिल रही है। जिसके कारण महुआडांड़ वासियों को अधिकतर समय बिजली नहीं मिल पा रही है। जिसे लेकर महुआडांड़ की बिजली उपभोक्ताओं में काफ़ी रोष व्याप्त है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post