आदित्यपुर
आज नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य व भाजपा नेता शैलेश शर्मा ने कोरोना महामारी से गंभीर रूप से ग्रसित जिंदगी और मौत की जंग रहे मरीजों के जीवन बचाने हेतु प्लाज्मा दान किया। पिछले कई महीनों से टाटा मुख्य अस्पताल में प्रथम पंक्ति में कार्य करने वाले शैलेश शर्मा ने फिर से मानवता का परिचय दिया। जहां पूरा शहर कोरोना का विकराल रूप को देखते हुए भयभीत है एवं अपने अपने घरों में सुरक्षा के मद्देनजर डटे हुए हैं,वहीं शैलेश शर्मा ने अपने और अपने परिवार की चिंता छोड़ निरंतर टाटा मुख्य अस्पताल में अपनी सेवाएं देने के साथ साथ कोरोना से जंग जीत कर अपने दृढ़ संकल्प के साथ समाज व देश के लिए प्लाज्मा रक्तदान कर एक अतुलनीय मिसाल कायम पेश है। इस अतुलनीय कार्य के लिए नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा, टीम संघर्ष के सचिव अर्जित सरकार एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक उनके जज्बे को सलाम करते हुए तहे दिल से आभार प्रकट किया। आज इस महामारी में नरेंद्र मोदी फैन्स क्लब एवं टीम संघर्ष के अथक प्रयास के कारण कई मरीजो को नई जिंदगी मिल रही है।