Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

अनिल मोदी ने की स्नेह भोजन की शुरुआत।

कोरोना पीड़ित परिवारों को उपलब्ध करवाएंगे निशुल्क भोजन।

जमशेदपुर-23 अप्रैल।शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।हालात दिन ब दिन बेकाबू हो रहें है।सारी सावधानियों के बावजूद रोज लोग संक्रमित हो रहें है।कहीं कहीं तो पूरा परिवार संक्रमित हो गया है।ऐसे में संक्रमित परिवार के समक्ष भोजन बनानें की भी दिक्कत हो गई है।इस स्थिति से निपटनें एवं पीड़ित परिवारों को भोजन प्रदान करने के उद्देश्य से भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने एक सार्थक पहल की है।उन्होनें कोरोना पीड़ित परिवारों को भोजन मुहैया करवाने के उद्देश्य से “स्नेह भोजन”प्रकल्प की शुरुआत की है।इसके तहत कोरोना पीड़ित परिवारों तक निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि जो भी कोरोना पीड़ित परिवार इस सेवा का लाभ लेना चाहते है उन्हें एक दिन पूर्व वाट्सएप्प नंबर 7250020460 नंबर पर संदेश अथवा कॉल कर अपना नाम एवं पता लिखवाना पड़ेगा। उसके पश्चात उनके घर तक भोजन पहुचानें की व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने लोगो से अपील की ऐसी विकट परिस्तिथि में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनें अपनें घरों में रहें और कोरोना की इस चेन को तोड़ने में मदद करें।

Related Post