कोविड -19 के मरीजों को ईलाज हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त बेड उपलब्ध कराने के लिए महुआडांड़ में प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारी
उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर जिले के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कोविड -19 के मरीजों को ईलाज हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त बेड उपलब्ध करवाने के लिए जिलास्तारीय हाॅस्पीटल बेड मैनेजमेंट टीम गठित किया गया है।जिला स्तरीय हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट टीम के नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी जोसेफ कंडुलना प्रतिनियुक्त किए गए हैं।इसके साथ ही कोविड मरीजों को जिला के सरकारी एवं गैर सरकारी अस्तपालों में ईलाज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त बेड उपलब्ध कराने के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
संपर्क के लिए दिया गया है मोबाइल नंबर
जिसका मोबाइल नंबर के साथ नाम भी अंकित किया गया है। वहीं महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड उपलब्ध कराने को लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो मोबाइल नंबर 7762813477 में संपर्क किया जा सकता है तथा कार्मेल हॉस्पिटल में बीपीएम सुमन किशोर इक्का मोबाइल न 9523046541 पर बात कर बेड उपलब्ध कराया जा सकता है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की