Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

मानव सेवा परिवार की महिला इकाई ने चार जरूरत कन्याओं को शादी में काम आने वाले सामान उपलब्ध कराय गए

मानव सेवा परिवार की महिला इकाई द्वारा कन्या विदाई योजना के तहत गिरिडीह शहर की चार जरूरत कन्याओं को शादी में काम आने वाले सामान उपलब्ध कराय गए यह बताते चलें कि मानव सेवा परिवार वर्षों2015 से सामाजिक कार्य से जुड़े कार्य करता आया है इसी कड़ी में इन शादियों के मौसम में ये पुनीत कार्य किया गया जिसमें गिरिडीह की चार जरूरत मंद कन्याओं को साड़ी ब्लाऊज़ साया बेडशीट श्रृंगार सामानों से भरा बॉक्स आदि प्रदत किये गए।कार्यक्रम की जानकारी मानव सेवा के अशोक केडिया ने दी।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post