घाटशिला कमलेश सिंह
बरसात से सटे झाड़ग्राम (बंगाल) के आलमपुर बन मंडल में रात हाथियों के दल को खदेड़ने के दौरान एक हाथी ने बनकर मी दीपक महतो (32) को पटक दिया। जिससे उसकी मौत वहीं ही हो गई। उक्त घटना शिमली गांव की है। जानकारी के मुताबिक गांव में हाथियों के घुसने से आलमपुर क्षेत्र के ग्रामीण डरे हुए हैं दरअसल बीते रात 20 से अधिक हाथियों का दल गांव में घुस गया। हाथियों ने ग्रामीण के खेत कोरोनावायरस समय कुछ बनकर में उस जगह पहुंच गए। मशाल जलाकर और पटाखे फोड़ कर हाथियों को ग्रामीणों की मदद से खदेड़ रहे थे। उसी वक्त बनकर ने दीपक महत्व पत्थर में ठोकर लगने से गिर गया। जब तक दूसरे बनकर भी उसके पास पहुंचते तब तक जंगली हाथी आ धमका जमीन पर गिरे बनकर मी को अपने सूर्य से उठा कर दो बार पटक दिया। कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया इस दौरान मौके पर बंद करने की मौत हो गई।