राजनगर
राजनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई ।जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन सोरेन, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनील केसरी ,राजनगर थाना प्रभारी शम्भू शरण दास, समेत प्रखंड के कई पदाधिकारी उपस्थित थे यह बैठक कोविड 19 वैक्सिनेशन की प्रक्रिया को तेज करने और प्रत्येक योग्य लाभुकों को टीकाकरण करने के उद्देश्य से की गई।जिसमें 45 वर्ष से अधिक सभी योग्य लाभुकों को कोरोना का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया।जिसमे निर्णय लिया गया कि 17 अप्रैल से 1 मई तक पंचायत स्तरीय वैक्सिनेशन प्रक्रिया चलेगी।इस कार्य हेतु सभी कर्मी यथा जनसेवक,पंचायत सचिव, रोजगार सेवक,आंगनबाड़ी सेविका,महिला पर्यवेक्षक,स्वयं सेवक,एवं आवास मित्र सभी की सहभागिता होगी।
पंचायत स्तरीय कोविड वैक्सिनेशन 17 अप्रैल को बड़ा सिजुलता पंचायत के साई सरस्वती शिशु मंदिर डांगर डीहा एवं 18 अप्रैल नव प्रथमिक विद्यालय पाटा हेंसल में वैक्सिनेशन होगा।वहीं एदल पंचायत में 17 को UMS सोनारडीह,18 को UMS नटायरूली,तुमुंग पंचायत में 17 को UMS केशरसोरा 18 को NPS लखीपुर में,केन्डमुंडी पंचायत में 17 अप्रैल को MS विश्रामपुर और 18 को UMS छोटा कुनाबेड़ा में,वहीं गेंगेरुली पंचायत में 17 को NPS गंगाडीह एंव 18 को MS भरतपुर में वैक्सिनेशन शिविर लगाया जाएगा।