महुआडांड़
शुक्रवार को महुआडांड़ अनुमंडल सभागार में एसडीएम नित निखिल सुरीन की अध्यक्षता में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विकराल रुप में बढ़ रहे करोना महामारी से बचने एवं रोकथाम एवं को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में पंचायत सेवक एवं मुखीया को अपने अपने पंचायतों में महामारी से बचाव के लिए लोगों को गाईडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने की बात कही।
कोरोना का विकराल रूप देना चिंता का विषय
उन्होंने कहा कि कोरोना अब विकराल रूप पकड़ लिया है इसलिए यह चिंता का विषय है। जनता को प्रशासन से उम्मीद है और प्रशासन का आपलोग महत्वपूर्ण अंग है इसलिए पूरी ताकत लगा कर महामारी से खुद भी बचें और दुसरो को भी बचाये।अनावश्यक सफर यानी आना जाना नहीं करें। बहुत जरूरी हो तो ही घरों से निकले। किसी भी तरह का धार्मिक जुलूस प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है।घर में ही रह कर पुजा आदि कार्य निपटाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी सुरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगी चाहे वह कोई भी हो।अंत में महामारी से बचने के लिए सभी का सुझाव भी लिया गया।बैठक में विडियो टुडू दिलीप,थाना प्रभारी असीम रजक,प्रखंड प्रमुख जाॅन वाल्टर कुजूर,सभी पंचायत मुखिया व पंचायत सेवक,रोजगार सेवक, डीएलडब्ल्यू आदि उपस्थित हुए।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की