Abhijit Sen–potka
Jamshedpur/potka— पोटका प्रखंड के पोटका गांव के मोदीना पाड़ा में किशोर संघ भवन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप पोटका विधानसभा क्षेत्र की कर्मठ विधायक संजीव सरदार उपस्थित होकर विधिवत रूप से विधायक संजीव सरदार द्वारा भवन का उद्घाटन किया किया गया इस उद्घाटन कार्यक्रम में पोटका पंचायत के पंचायत समिति सदस्य श्रीमती पानो सरदार पोटका प्रखंड कांग्रेश कमेटी के अध्यक्ष आनंद दास समाजसेवी सतीश सरदार सतनारायण मदीना ए क्लब मदीना बबलू मदीना त्रिभंग मदीना दीपक मदीना एवं क्लब के सदस्य वृंद तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।