घाटशिला कमलेश सिंह
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के नवरंग मार्केट स्थित सैटेलाइट इलेक्ट्रॉनिक्स में एक युवक ने मोबाइल चोरी कर ली दुकान के मालिक जितेंद्र राहुल ने कहा कि दोपहर एक युवक हेडफोन लेने के बहाने दुकान में घुसा था। दुकान में रखे मोबाइल के बारे में बेटे से मोबाइल का दाम पूछता रहा। इसी क्रम में हाथ घुसा कर रिचार्ज करने वाले एक मोबाइल को पॉकेट में रख लिया रिचार्ज करने पहुंचे एक ग्राहक के आने पर मोबाइल खोजा गया तो नहीं मिला इसके बाद दुकान की सीसीटीवी कैमरे को देखा तो युवक की चोरी करते हुए तस्वीर देखी इसके बाद दुकान मालिक ने जादूगोड़ा थाना में लिखित शिकायत की है।