गिरिडीह
अंबेडकर युवा समिति की ओर से संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती वार्ड न. 31 राजेंद्र नगर में लगी उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपस्थित लोगों ने बाबासाहेब को पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान उपस्थित हुवे,अंबेडकर युवा समिति के सभी सदस्यों ने उनके दिखाएं गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। इस बाबत श्री पासवान ने बताया कि बाबा साहब ने हमें संविधान के रास्ते पर चलने की सीख दी है। उन्होंने हर जाति समाज को उनका हक दिलाने का अथक प्रयास किया है।इधर उत्थान संस्था सी.बी.ओ की अध्यक्ष अश्वनी अंबेडकर ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब ने मूल संविधान बनाया है,उसे अच्छी तरह से लागू करने की जरूरत है। जिसमें सभी धर्म जाति के लिए समान हक की बात कहीं गई है। मौके पर दलित समाज के अध्यक्ष राजू दास,सचिव लखन दास,उप सचिव पप्पू दास,मोहन दास, पुरण दास,संतोष दास,रामेश्वर दास,अशोक दास,लालजीत दास,पिंकू दास,राज कुमार दास,गणेश दास,समेत कई महिलाएं मौजूद थी।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट