Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

Jamshedpur-लॉकडाउन से 389 वा दिन एवं अनलॉक 5 में,टीम संघर्ष परिवार पहुंचा,

,Abhijit sen–potka

Jamshedpur—-

लॉकडाउन से 389 वा दिन एवं अनलॉक 5 में,टीम संघर्ष परिवार पहुंचा,साकची टैगोर अकैडमी स्कूल के विद्यार्थी एवं कदमा निवासी 11 वर्षीय मास्टर कौस्तव सरकार के घर.विगत कुछ माह पहले 11000 वोल्ट करंट के चपेट में आने से,उन्हें अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=siLJ9cPuxzE[/embedyt]पहले टीएमएच फिर भुवनेश्वर का सफर कर इस नन्हे से जान का जमशेदपुर लौटना हुआ,लेकिन तब तक उन्होंने अपने दोनों हाथ गंवा चुके थे.जैसे ही टीम संघर्ष परिवार के पास इसकी सूचना मिला,त्वरित कार्रवाई करते हुए आज उनके घर पहुंच कर जाने-माने समाजसेवी डॉ विजय मोहन सिंह जी के उपस्थिति में उनके परिवार के हाथों एक छोटा सा सहयोग Rs-23501/-,साथ में नव वर्ष के पावन शुभ अवसर पर नए वस्त्र परिधान,फल एवं इस भीषण महामारी के संकट के समय सुरक्षित रहने हेतु टीम संघर्ष परिवार द्वारा स्वनिर्मित मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान किया गया.इस दौरान टीम संघर्ष परिवार के अरिजीत सरकार,बिजन सरकार,किशोर साहू,रवि दास एवं स्वपन प्रामाणिक. उपस्थित रहे।

Related Post