जमशेदपुर
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड की महामारी से लड़ने के लिए छोटे कंटेन्मेंट जोन बनाने के आह्वान पर कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से आज आग्रह किया है की जिला वार मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित कोविड फाइटिंग प्लान तैयार किया जाए । देश में 718 जिले हैं और प्रत्येक जिले की अपनी विशिष्टता और विविधतापूर्ण प्रकृति है। इसलिए कोविड से लड़ने के लिए सभी जिलों पर एक जैसी रणनीति से सरलता मिलने में संदेह है ।
कैट के राष्ट्रीय सचिव श्री सुरेश सोन्थालिया ने कहा कि जिस तरह से कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वह न केवल सरकार के लिए बल्कि देशवासियों के लिए भी चिंता का कारण है। हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें दोनों हर कदम उठा रही हैं, लेकिन अब यह आवश्यक है कि इस महामारी का मुकाबला एक सहयोगी दृष्टिकोण के साथ किया जाना चाहिए और जिला स्तर पर रणनीति बनाना सबसे उचित प्रतीत होता है। प्रत्येक जिले की अपनी भौगोलिक प्रकृति है और इसलिए इस तरह की रणनीति अधिक प्रभावी साबित होगी और प्रत्येक जिले में सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापार तथा वाणिज्य और आवासीय संगठनों के प्रतिनिधि के साथ एक विशेष कार्य बल बनाया जाना चाहिए।
श्री सोन्थालिया ने महाराष्ट्र के एसओपी पर ध्यान देते हुए कहा कि एक तरफ दुकानों को बंद करने के लिए कहा गया है जबकि दूसरी तरफ सड़क के किनारे विक्रेताओं को सामान बेचने की अनुमति है। एसओपी में ऐसी असंगति क्यों। यदि कर्फ्यू लगाया गया है तो वह समान रूप से सभी के लिए होना चाहिए और कर्फ्यू में कोई भी अंतर असमानता की ओर जाता है। कोविद को चयनात्मक तरीके से नहीं किया जा सकता है।
कोविड की खतरनाक स्थिति को देखते हुए, कैट ने व्यापारियों और उपभोक्ताओं के बीच देश भर में एक ऑनलाइन सर्वेक्षण शुरू किया है ताकि जनता के विचार को समझा जा सके कि क्या पूर्ण लॉक डाउन ही महामारी से निपटने का एकमात्र समाधान है या कुछ अन्य वैकल्पिक तंत्र उपलब्ध हैं। आज से शुरू हुआ सर्वेक्षण 18 अप्रैल तक संचालित रहेगा