घाटशिला कमलेश सिंह
धालभूमगढ़ प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानों के संचालकों के वीडियो सह प्रभारी बीएसओ शालिनी खलखो ने प्रशिक्षण भवन में बैठक की। बैठक में कहा गया कि सरकारी गोदाम में नमक और चीनी का भंडारण हुए कई दिन बीत चुके हैं। दुकानदार अभिलंब इसका उठाव कर गोदाम को खाली करें दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर चीनी का उठाव कर वितरण करने का निर्देश दिया गया है इसके अलावा लाभुकों को आधार सीडिंग शत-प्रतिशत पूरा करने दुकान की पंछियों का संधारण अद्यतन करने चीनी और नमक का उठा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। विदित हो कि रविवार को गोदाम की जांच के क्रम में पाया गया था कि कई दिनों से नमक और चीनी का भंडारण होने के बाद दुकानदारों द्वारा उठाव नहीं किया जा रहा है। जिस कारण चीनी और नमक की बर्बादी हो रही है वीडियो ने दुकानदारों को अविलंब इसका उठाओ कर वितरण करने का निर्देश दिया।
धोती साड़ी वितरण के लिए सूची जमा करने का भी आदेश
वीडियो ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि सोना सुगरण योजना के तहत धोती साड़ी वितरण के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से सूची को अनुमोदित कर अविलंब जमा करने का आदेश दिया।।
बैठक में अश्विनी सीट विजय महतो सत्य रंजन दास, कैलाश अग्रवाल, अजीत रविदास, तपेश कर , टेकचंद मित्तल, निर्मल मिश्रा, सहदेव सिंह, प्रधान सहायक दीपक कुमार बेरा, प्रभारी अपूर्ति सहायक संजय कुमार एवं अशोक सेन मौजूद थे।