Abhijit Sen–potka
Jamshedpur/potka– पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पंचायत के हल्दीपोखर मंडल पाड़ा में श्री श्री सर्वजनिक गौरंग समिति हल्दीपोखर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ मंडल की अध्यक्षता एवं समिति के सदस्य प्रमोथो शर्मा महेश कड़िया बिरजू कड़िया शक्ति मंडल चंडी मंडल शांति मंडल सीमंतो पालीत साथ में गांव के लोगों का सहयोग से सरकार की गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया सकीर्तन में हमारे पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्री संजीव सरदार उपस्थित होकर इस क्षेत्र के लोगों के लिए भगवान से सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की इस संकीर्तन में पोटका विधायक श्री संजीव सरदार के साथ जिला परिषद चंद्रावती महतो केंद्रीय सदस्य सुनील महतो आदि उपस्थित रहे