महुआडांड़
महुआडांड़ की नेतरहाट पशु चिकित्सालय में नाईट गार्ड का कार्य कर रहे छेदी उरांव की मौत हो गई। जिसे नेतरहाट थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर हास्पिटल लातेहार भेज दिया गया। इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना दिया की पशु चिकित्सालय गार्ड रूम में गंद्ध आ रही है ऐसे लगता है जैसे कुछ मरा हुआ है। हम सभी वहां दल बल के साथ पहुंचे और रूम को खोले तो बदबू आ रही थी। मृतक व्यक्ति का नाम छेदी उरांव उम्र लगभग 55 वर्ष रांची का रहनेवाला है। जो पशु चिकित्सालय में नाईट गार्ड का काम करता था। जब 30 से 35 वर्ष पूर्व से ही यहां पर नेट कार्ड का कार्य कर रहा था। वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। लाश से बदबू भी आ रही थी। देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता था कि जैसे चार-पांच दिन पूर्व यह मरा हुआ है। तब हम लोगों के द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेज दिया गया। वहीं पुलिस के समक्ष उसके घर वालों ने बयान दिया है कि यह शराब का सेवन करता था यह अकेले ही यहां 30 35 वर्षों से पर रहता था। यह खुद से मरा था हम लोगों को किसी पर किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की