Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

होमियोपैथ के जनक महात्मा हैनीमेन के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई

सदर प्रखंड के वरिष्ठ हौमियोपैथिक चिकित्सक डाॅ श्री धर महतो के लोहियानगर स्थित क्लीनिक में मनाई गई होमियोपैथ के जनक महात्मा हैनीमेन के चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई ,उपस्थित डाक्टरों ने एक स्वर में कहा हौमियोपैथ एक सरल चिकित्सा पद्धति है जिसका आविष्कार जर्मनी के रहने वाले एमडी डिग्री प्राप्त डाॅ हैनीमेन जो खुद एलोपैथी के डाॅक्टर ने एलोपैथ के साइड इफेक्ट जैसे खामियों को दूर करने के लिए आविष्कार किया, जो सर्व सुलभ चिकित्सा पद्धति है , इस मौके पर हौमियो चिकित्सक डाॅ निखत अली ने कहा कि महात्मा हैनीमेन का जन्म 10 अप्रैल 1755 को जर्मनी के साधारण परिवार में हुआ था , इसलिए इसी दिन को हौमियोपैथ डाक्टर विश्व हौमियोपैथ दिवस के रूप में मनाते हैं. मौके पर मौजूद हौमियोचिकित्सक डाॅ राहुल कुमार सिफिल ने कहा कि कोरोना सहित सभी बीमारियों का ईलाज हौमियोपैथ में है मौके पर वरिष्ठ हौमियोपैथ चिकित्सक डाॅ श्री धर महतो, डाॅ जी अली, डाॅ निखत, डाॅ पी के झा, पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत सिंह, विनोद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार विद्यार्थी ,मु रहीम खान मआदि मौजूद थे।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post