घाटशिला कमलेश सिंह
प्रखंड के 6 पंचायतों मे कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया गया इस दौरान छह पंचायतों में 621 लोगों को कोरोना टीका के रूप में कोविड शील्ड दिया गया। दूसरी तरफ घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। विधायक ने जमशेदपुर प्रखंड के पूर्वी घोड़ा बंदा स्थित अपने गांव के पंचायत मंडप में लगे कैंप में करुणा वैक्सीन ली उन्होंने आम लोगों से अपील की कोरोनावायरस भगाने के लिए टीका जरूरी है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है जिनकी उम्र 45 वर्ष से ऊपर हो गई है वह टाइम पर मैं जाकर वैक्सीन ले दूसरों को भी के लिए प्रोत्साहित करें। कशीदा कालचीती, झाटीझरना, बनकटी जोड़ीसा और केसरपुर पंचायत के लोगों को कोरोना का टीक दिया गया। इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के बीपीएम मयंक सिंह ने बताया कि 6 पंचायतों में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाकर कुल 621 लोगों को टीका लगाया गया।