घाटशिला कमलेश सिंह
डुमरिया थाना क्षेत्र के कुमड़ा सोल पंचायत के भालू पत्रा गांव में 1 साल से बिजली कमरे में लगी लाइट नहीं जल रही है। इससे गांव में शाम से अंधेरा रहता है ग्रामीण अंधेरे में आना-जाना करते हैं ग्रामीणों ने बताया कि केवल दो लाइट जल रही है बाकी सभी लाइट नहीं जलती है।