Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

सोना गिरवी रख दुकानदार अपना मकान दुकान बेच कर फरार

जमशेदपुर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष एवं कोविड-19 निगरानी समिति के सदस्य अंसार खान के नेतृत्व में एक प्रति मंडल सिटी एसपी से मुलाकात किया! अंसार खान ने कहा सुरेश कुमार वर्मा( स्वर्णकार) संचालक न्यू जगदीश ज्वेलर्स जिनका दुकान पुलिया रोड आजाद नगर में था और उनके भाई अजीत कुमार वर्मा जिनका दुकान साक्षी पान मार्केट में है दोनों के पिता जगदीश प्रसाद वर्मा गुरुद्वारा रोड मानगो निवासी के यहां ग्राहक थे! मोहम्मद चसुबह इमाम इश्तियाक अहमद, मोहम्मद सलीम, शबनम परवीन, शकीला परवीन, सभी लोगों ने सुरेश कुमार के दुकान पर 2.500, ग्राम सोना, और 2.780, ग्राम, 49.760 ग्राम बंधक, 19.580 ग्राम, 3.980 गिराम,180.10 ग्राम सोना सुरेश कुमार वर्मा पिता जगदीश प्रसाद वर्मा पता वार्ड नंबर 10 गुरुद्वारा रोड मांगो के यहां जमा किए थे! उक्त सोना वह अपने छोटे भाई अजीत कुमार वर्मा पता हाउस नंबर 37 गुरुद्वारा रोड मांगो निवासी को बनाने के लिए सभी ने सोना दिया था! जब यह लोग अपना सामान लेने के लिए जाते थे दुकानदार सुरेश अगले दिन या 1 हफ्ते के बाद का समय दे देता था! देखते ही देखते 3 वर्ष गुजरने के बाद दुकानदार अपना दुकान वे मकान बेचकर फरार हो गया हमने अपने स्तर से पता लगाने का प्रयास किया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया इसके उपरांत दिनांक 16 /2/2021 को आजाद नगर थाना में दुकानदार के नाम रिपोर्ट दर्ज कराया गया! लेकिन इतने दिनों के बीत जाने के बाद भी अब तक दुकानदार की गिरफ्तारी नहीं हो सकी! सिटी एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया! आज के इस प्रति मंडल में शकीला, शुबई, इश्तियाक, मोहम्मद उमर मौजूद थे!

Related Post