Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

मजदूरी भुगतान के लिए थाना में दिया लिखित आवेदन

घाटशिला कमलेश सिंह

धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के तेतुलडांगा गांव के बैद्यनाथ किस्कु ने ठेकेदार चंदेल कंट्रक्शन के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बकाया मजदूरी के भुगतान कराने की मांग की है। थाना प्रभारी को लिखित शिकायत पत्र में श्री किस्कु ने लिखा है कि तेतुलडांगा से जूनबनी के बीच खर सती नदी पर चंदेल कंट्रक्शन द्वारा पुलिया निर्माण कार्य में मुंशी का काम किया था। उन्होंने 1 मार्च 2019 से 8 फरवरी 2021 तक उक्त ठेकेदार के मुंशी के रूप में काम किया। शुरू में उन्हें कुछ मजदूरी का भुगतान किया गया। काम पूरा हो गया तो ठेकेदार के लोग निर्माण सामग्री लेकर जाने लगे। उस समय उन्होंने बकाया रुपए की मांग की लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया।

Related Post