Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

गिरडीह अधिवक्ता संघ के चुनाव में जीते गए उम्मीदवारों की हुई घोषणा, वरिठ अधिवक्ता प्रकाश सहाय बने अध्यक्ष और महासचिव का ताज एक बार फिर चुन्नूकांत के सर सजा

गिरिडीह

पिछले कई दिनों से गिरिडीह अधिवक्ता संघ के चुनाव की सरगर्मियां कल शाम चुनाव के परिणाम आने के साथ ही समाप्तः हो गयी इस रोचक चुनाव में कइयों ने उनके आशा के मुताबिक जीत हासिल की तथा कइयों को उनके आशा के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा खैर चुनाव में हार और जीत तो एक महत्वपूर्ण साचै है जिससे इंकार नहीं किया जा सकता है बहरहाल इस अटकलों भरे अधिवक्ता संघ के चुनाव में प्रकाश सहाय अधिवक्ता ने अद्ययक्ष के पद पर जीत हासिल की वहीँ अधिवक्ता चुन्नूकांत ने लगातार तीसरी बार महासचिव के पद के लिए जीत हासिल कर हैट्रिक मारी इसी तरह से सचिव पद के पर दसरथ प्रसाद जीते तथा सचिव पद के विजेता बालगोविंद साहू रहे इसी प्रकार से श्वेन्द्र कुमार सिन्हा संयुक्त सचिव लाइब्रेरी तथा उदय कुमार सिन्हा कोषाध्यक्ष बने जबकि ज्योतिष कुमार सिन्हा उपकोषाध्यक्ष बने मौके पर जीत के बाद नवनिर्वचित अध्यक्ष प्रकाश सहाय और महासचिव चुन्नूकांत ने बताया की गिरिडीह बार लाइब्रेरी से जुटी सभी समस्याओं को अति शीघ्र निपटाया जायेगा

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post