घाटशिला कमलेश सिंह
घाटशिला कालेज के एन एस एस इकाई ने एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो0 इंदल पासवान के नेतृत्व कालेज परिसर को सैनिटाइज किया गया। एन एस एस वालंटियर्स ने प्रशासनिक भवन के सभी कमरों, मुख्य गेट, क्लासरूम के गेट और खिड़की को वालंटियर्स ने सैनिटइज़ करते हुए विद्यार्थियों को कोरोना सुरक्षा के लिए जागरूक भी किया। विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की। साथ ही सभी से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करने की अपील की।मौक़े पर प्रो डॉ नरेश कुमार, डॉ संजय सिंह, डी के दास, अर्जुन भुइया, सुपाइ सोरेन, सुदाम हेम्ब्रम, दुर्योधन मुर्मू, इति गोप, यशोधरा माल, ममता किस्कू समेत एन एस एस के सभी वालंटियर्सो ने कालेज परिसर को सैनेटराज करने में सहयोग किया।