जमशेदपुर
भाजपा गोविंदपुर मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर प्रखंड के कार्यपालक अभियंता (पेयजल एवं स्वच्छता विभाग) अभय टोप्पो जी से मुलाकात कर उन्हें छोटा गोविंदपुर जल पूर्ति योजना के समस्याओं के संबंध में मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में विभिन्न प्रकार के समस्याओं के विषय में सकारात्मक चर्चा हुई एवं जल्द से जल्द समस्याओं के निदान संबंधी आश्वासन दिया गया।
कुछ प्रमुख मांग इस प्रकार है:-
1. वर्तमान में केवल 2 घंटे ही पानी की आपूर्ति हो रही है उसे बढ़ाकर 24 घंटे किया जाए ।
2. पानी का प्रेशर काफी कम होने के कारण कई क्षेत्रों में पानी आपूर्ति नहीं हो पा रहा है उससे प्रेशर को बढ़ाया जाए ।
3. लगभग 6000 घरों में कनेक्शन नहीं हुआ है उसे अविलंब पूरा किया जाए।
4. काफी जगहों पर लीकेज की समस्या काफी ज्यादा है जिससे पानी की बर्बादी बहुत ही ज्यादा मात्रा में हो रही है उसे अविलंब दुरुस्त किया जाए।
इसके अतिरिक्त कई अन्य समस्याओं के विषय में भी काफी विस्तार से चर्चा हुई। पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो ने सारी समस्याओं को सुनकर उसे जल्द से जल्द निदान करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने में जिला कार्यसमिति के सदस्य कमलेश सिंह, गोविंदपुर मंडल के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मंडल महामंत्री सतीश सक्सेना, जुगनू वर्मा एवं इंद्रजीत सिंह उपस्थित थे।