Abhijit sen—potka
Jamshedpur – Potka —
पूरे झारखंड में कोरोनावायरस के दूसरे स्टेज का दस्तक देने के साथ-साथ कोरोना का भयानक बढ़ती हुई रूप दिखाई दे रहा है इसी के मद्देनजर जिले के उपायुक्त के निर्देश पर झारखंड उड़ीसा बॉर्डर में बैरिकेडिंग लगाकर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को रोककर कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि बढ़ते कोरोना पर रोक लगाया जा सके. साथ ही साथ अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद द्वारा चौक चौराहों में माइक द्वारा अलाउंस कर लोगों को सचेत किया जा रहा है कि बिना जरूरत के आप इधर उधर ना घूमे जरूरत के अनुसार ही मास्क पहन कर घर से निकले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और इस कोरोना के खतरे को रोकने में प्रशासन का सहयोग करें वही इम्तियाज अहमद पोटका अंचल अधिकारी द्वारा स्वयं माइक में अलाउंस कर लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए. दूसरे राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों को रोककर सभी का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना का टेस्ट किया गया. इस दौरान हाता हल्दीपोखर पोटका चौक आदि जगहों में लोगों को जैसे कि मार्क्स पहनने का सोशल डिस्टेंसिंग का फॉलो करने का संबंध में जागरुक किया गया.