सरायकेला : जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 22 में तकरीबन 40 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद सड़क निर्माण की आधारशिला शुक्रवार को आदित्यपुर के नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह और स्थानीय वार्ड पार्षद सुधीर कुमार द्वारा रखी गई।
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 स्थित आवासीय कॉलोनी के न्यू एम टाइप में सड़क निर्माण से जुड़े दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया गया, यहां एम टाइप में 8.47लाख की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण और तकरीबन 5.54 लाख की लागत से पक्की सड़क निर्माण की आधारशिला रखी गयी, दोनों ही योजनाएं क्षेत्र के लिए अति महत्वपूर्ण है, मौके पर मौजूद स्थानीय वार्ड पार्षद सुधीर कुमार ने बताया कि आवासीय कॉलोनी होने के बावजूद यहाँ आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका था ,तो वहीं दूसरी तरफ जर्जर सड़क को दुरुस्त कर बेहतर किया जाएगा ,मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह ने जन सहयोग से आगे भी निगम क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की बात कहीं, इस दौरान आयोजित शिलान्यास समारोह में काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।