Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

कुछ दिन पूर्व महुआडांड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा का दिवार फांदकर हुई चोरी, दीवार का कराया गया ऊंचा।

महुआडांड़

कुछ दिन पूर्व प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में लगे दो सीसीटीवी कैमरा का रात में अनुमानतः दिवार फांदकर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था।इस संबंध में अंचल कार्यालय के कार्य कर रही मजीदा बीबी एवं नन्देव ने बीडीओ सह सीओ टुडू दिलीप को घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि अज्ञात चोरों के द्वारा अंदर प्रवेश कर सीसीटीवी कैमरे की चोरी कर ली गई है।इस संबंध में टुडू दिलीप के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ महुआडांड़ थाने प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गई थी।बता दें कि नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पूर्व की दिशा में केवल 8से10 फीट का दिवाल है। अनुमानतः उसी दिवाल को फांद कर अज्ञात चोर भवन में प्रवेश किया होगा। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ने बताया कि आज पूर्व दिशा के दीवार 5 फीट और ऊंचा उठाया जा रहा है ताकि दीवार फांद कर दूसरी बार कोई भी अज्ञात चोरों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम ना दिया जा सके।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post