घाटशिला
अनुमंडल के सभी प्रखंडों से मजदूरों का पलायन जारी है । युवा वर्ग बेरोजगार होने के कारण विभिन्न राज्यों के लिए पलायन कर रहे हैं पिछले दिनों मौदा, मोहनपुर, केवला, बामडोल,केसरदा, आसाना, देवी, पोखरीया, झाटीझरना समेत दर्जनों गांव के युवा तमिलनाडु पलायन कर गए । पलायन करने वाले युवकों को उनके योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाती है कंपनी द्वारा बस भेजकर यहां के युवाओं को मंगाया जा रहा है। उन्हें प्रतिदिन ₹350 दिए जाते हैं कंपनी द्वारा क्षेत्र में एजेंट भी रखा गया है युवाओं का कहना है कि यहां रोजगार की कमी है इस कारण क्षेत्र के युवा रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं वहां 8 से 10 घंटे काम कंपनी के अंदर करना पड़ता है यहां पर बड़े उद्योगपतियों के कारण यहां के जुआ दूसरे राज्यों में जाने को विवश हुए। सरकार द्वारा अगर इस क्षेत्र में रोजगार के लिए बड़े उद्योग लगाया जाता है तो यहां के युवाओं को अपने क्षेत्र में रोजगार मिल जाता। यहां प्रतिदिन मजदूरी दर 2 सौ से ज्यादा मजदूरी नहीं मिलती है जबकि अन्य राज्यों में 3:30 सौ से 4 सौ मजदूरी दी जाती है इस कारण यहां के युवाओं का पलायन आज भी जा रही है।
घाटशिला कमलेश सिंह