जमुआ
मंगलवार को जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक हुई।उक्त बैठक में सीडीपीओ एकता वर्मा,पंचायती राज पदाधिकारी यमुना हजाम, बीपीओ हीरो महतो,संजय चौधरी,पीएम आवास के बीसी संतोष कुमार,सहायक अभियंता, कनिये अभियंता,सहित सभी पंचायत सचिव,जनसेवक,रोजगार सेवक,बीएफटी आदि मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को सख्ती से रोक थाम के लिए हम सभी को एक बार पुनः अभियान के रूप में में लेते हुवे कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से अनुपालन करवाया जाना है।कहा कि सभी लोग अपने अपने पंचायतों में लगने वाले बाजार हाट चौक चौराहा आदि में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करवाने का निर्देश दिए।वहीं सभी कर्मियों को आगामी शुक्रवार को सभी कर्मी एक बार पुनः सवाब का जांच करवाएं।कहा कि कोरोना के रोक थाम के लिए टास्क फोर्स का गठन कर समुचित निगरानी किया जाना है।कहा कि सभी पंचायत सचिव संबंधित पंचायतों के सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों सहित आम ग्रामीणों एवं किसानों के साथ बैठक कर कोरोना प्रकोप के रोक थाम हेतु जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।बैठक में उपस्थित कर्मियों को मनरेगा एवं 15वीं वित्त के योजनाओ में गति लाने का निर्देश देते हुवे सभी तरह के लक्ष्य को पूरा करने जा निर्देश दिए।कहा कि प्रति पंचायत 5 एकड़ भुमि में आम बागवानी लगाने का निर्देश दिए।
वहीं बैठक के पश्चात प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी यमुना हजाम ने प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक कर चुनाव के कार्यो में गति लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपरोक्त के अलावे सभी बीएलओ सुपरवाइजर आदि मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट