महुआडांड़
महुआडांड़ में एक करोना संक्रमित निकलने के बाद, संक्रमित व्यक्ति के घर के सभी सदस्यों का करोना जांच हेतु लिया गया सैंपल
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार महुआडांड़ के पंचायत चंपा नेतरहाट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महुआडांड़ में कोरोना जांच हेतु अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को पहचान हेतु कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा था जांच के दौरान महुआडांड़ का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया।
परिवार के सदस्यों का लिया गया सैंपल
जिसके बाद महुआडांड़ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संक्रमित व्यक्ति के घर जाकर घर के सभी सदस्यों का रोना जांच हेतु सैंपल लिया गया। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के घर के सदस्यों कारोना जांच हेतु सैंपल ले लिया आ गया है।
मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
आगे उन्होंने महुआडांड़ वासियों से अपील की है की इस कोरोना काल में लोग सहयोग करें।कोरोना जांच कराएं, अपने और अपने परिवार वालों को सुरक्षित रखें जब भी घर से बाहर निकले मास्क का प्रयोग करें। साथी सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। कोरोना का वैक्सिंग जरूर से जरूर ले,यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षा प्रभावी है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की