जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बुधवार की सुबह बिष्टुपुर स्थित मोदी पार्क के पास निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। सुबह ढाई घंटे तक चले शिविर में 78 लोगों के डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और वजन की जांच की गयी। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में सचिव कविता अग्रवाल, संयोजक चंदा चैधरी, ममता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, पारुल चेतानी, गायत्री अग्रवाल, पिंकी केड़िया, गायत्री सोनी, उषा चैधरी, बबली शाह, के सौजन्य से सफल हुआ।