Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

Gold Price Update: फिर 45 हजारी हुआ सोना, जल्दी करें खरीदारी, इतने बढ़ने वाले हैं दाम

नई दिल्ली: शादी-ब्याह के सीजन में सोना एकबार फिर महंगा होने लगा है। सोना एक बार फिर से 45000 हजारी हो गया है। काफी समय बाद सोने की कीमत 45000 प्रति 10 ग्राम के पार गई है। इस हफ्ता के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सोने की कीमत में मामलू बढ़तोरी देखी गई। मंगलवार को चांदी के दामों में भी तेजी रही।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 44,966 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 64,588 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। मंगलवार को सोने के भाव में 83 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 45,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गए।

अब सोना 45,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 44,966 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई जबिक चांदी के दामों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बढ़कर 1,733 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

जानकारों की मानें तो अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गोल्‍ड के दाम में जारी उठापटक का असर भारतीय सर्राफा बाजारों पर भी नजर आ रहा है।. वहीं, कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी के कारण शेयर बाजारों में उठापटक देखने को मिल रही है। न्‍यूयॉर्क के कमोडिटी एक्‍सचेंज में सोना आज निचले स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में भारतीय बाजार में गोल्‍ड की कीमतों में मामूली कमी दर्ज की गई है।

सोने के मौजूदा भाव का अगर ऑल टाइम हाई कीमत से तुलना करें तो ये आज काफी सस्ता मिल रहा है। सोने की कीमत वर्तमान में अपने ऑलटाइम हाई से अबतक 11,000 रुपये प्रति दस ग्राम से ज्यादा सस्‍ता हो चुका है। 7 अगस्‍त, 2020 को सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर पर था। अगस्‍त से लेकर अबतक सोने की कीमत में अबतक 11000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की कमी आ चुकी है।

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें अगले दो महीनों में सोने के दाम में तेजी आ सकती है। जल्द ही सोने के भाव 48000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। सोने में निवेश बढ़ने से कीमत में तेजी आएगी। वहीं चांदी की कीमत एक बार फिर से 70 हजार के पार होगी।

Related Post