जमशेदपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा इस वर्ष सामूहिक गणगौर विसर्जन का आयोजन नहीं किया जाएगा। बुधवार को साकची महालक्ष्मी दादी मंदिर मे साकची शाखा कार्यसमिति की बैठक में कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाईड लाईन के अनुसार यह निर्णय लिया गया कि समाज की महिलाएं अगर चाहे तो गुरूवार 15 अप्रैल को ठाकुरबाड़ी मंदिर साकची में गणगौर एवं उसकी पूजा की सभी सामग्री को रख सकती है। सम्मेलन के सदस्यों द्वारा उसका विसर्जन कर दिया जाएगा। बैठक साकची शाखा अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए महासचिव सुरेश कुमार काँवटिया ने कहा कि मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गुरूवार सुबह 9 बजे से गणगौर (ईसर गौर- शंकर पार्वती) की पूजा ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में कर सकती हैं। भीड़-भाड़ से बचने के लिए महिलाओं से घर पर ही कुंड बनाकर प्रतिमा का विसर्जन करने का भी अनुरोध किया गया। बैठक में संतोष अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, भोलानाथ चैधरी, सुशील सिंघानिया, रमेश चंद्र मुनका, सन्नी संघी, अमित मोदी, उषा चैधरी, विरेन्द्र मुनका, सुमित अग्रवाल, विनीत मोदी, महेंद्र काउंटिया, बबलू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।