Abhijit sen—potka
Jamshedpur /potka—– पोटका प्रखंड के टांगराईन पंचायत के टांगराईन सबर टोला में 15 साल बाद बना बिरसा आवास लेकिन 15 महीना भी नहीं चल पाई कहीं बिरसा आवासों का छप्पर उड़े
पोटका प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव टांगराइन पंचायत के टैगराइन गांव में पहाड़ी के नीचे स्थित सबर नगर में कल्याण विभाग की ओर से एकमुश्त नौ सबर परिवारों को बिरसा आवास बनाया गया था. आवास का निर्माण घटिया स्तर का होने से सभी आवास एक साल के अंदर जर्जर हो चुके हैं जिसमें से कई आवास सीजन का पहला हवा का झोंका को भी बर्दाश्त नहीं कर पाया और उनके छप्पर उड़ गए एवं साथ ही साथ पैराफिट गिर गया है आषाढ़ का महीना अभी बाकी है पता नहीं इन आवासों का बारिश के समय क्या हाल होगा.
टांगराईन के नौ सबर परिवार पिछले 15 साल से जर्जर आवास में रहने को विवश थे लंबे इंतजार के बाद इन सबर परिवारों को 2017 – 18 में बिरसा आवास दिया गया अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता के कारण यह आवास 2019- 20 में आवास का कार्य पूर्ण हुआ जिसके बाद पहला हवा के झोंके में ही तीन आवासों के छप्पर उड़ गए हैं.
किनको आवास मिला
बारो सबर, रामू सबर, शुक्रमणि सबर, पूर्ण सबर, सोमा सबर, गंगा सबर, माधव सबर, सारोती सबर, गंगा सबर इन सबर परिवारों को प्रत्येक आवास प्राक्कलन राशि 1, 31, 500 रुपये एवं एक लाख की लागत में बनाया गया.