महुआडांड़
आज कल महुआ का दिन है लोग महुआ चुनने को लेकर जंगलों में आग लगा दे रहे हैं। इसी को लेकर महुआडांड़ के कुरूंद, सोहर, चापीपाठ नेतरहाट की करीब जंगल समेत कई स्थानों पर आग लगा दी गई है जिससे जंगलों को काफी नुकसान हो रहा है। जो छोटे-छोटे पेड़ पौधे हैं कुछ जलकर खाक हो जा रहे हैं। वही जो भी छोटे छोटे जीव जंतु है वह भी मर जा रहे हैं। वही जानवर भी जंगल में लगे आग के कारण जंगलों से दूर भाग रहे हैं।और साथ ही वातावरण में भी प्रदूषण बढ़ रहा है।
सभी लोगों को भुगतना पड़ेगा इसका खामियाजा
इस तरह से वनों का काफी नुकसान हो रहा है हजारों लाखों की तादाद में छोटे-छोटे पौधे जल जा रहे हैं। पौधे का नष्ट होने के कारण जीवन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। अगर वन विभाग सक्रिय होकर जंगल में आग लगाने वालों को नहीं रुकती है या इसके लिए कोई कड़ा कदम नहीं उठाती है। तो हर साल की तरह इस साल और आने वाले साल में भी ऐसे ही जंगलों को जलाया गया है और आगे जलाया ही जाएगा और इसका खामियाजा पूरे लोगों को भुगतनी पड़ेगी।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की