Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

गिरिडीह: रोनियार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन

गिरिडीह

शुक्रवार को रोनियार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता का आगमन गिरिडीह के धरियाडीह स्तिथ समाज के राष्ट्रीय संघठन सह सचिव सन्तोष गुप्ता के निवास स्थान पर हुआ जहाँ श्री गुप्ता का स्वागत रोनियार समाज गिरिडीह के लोगों द्वारा पूरी गर्मजोशी के साथ किया गया, इस अवसर पर रोनियार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुप्ता ने सरकार से समाज को मिल रहे चार प्रतिशत आरक्षण को सताईस परसेंट करने की मांग की वहीँ श्री गुप्ता ने समाज के लोगों को एक जुट होकर रहने की अपील भी की ताकि समाज राजनितिक तथा सामाजिक रूप से आगे बढ़ सके इस अवसर पर गिरिडीह रोनियार समाज के संतोष गुप्ता दीपक साह कैलाश गुप्ता विशाल गुप्ता निर्भय गुप्ता अभय गुप्ता राम बाबू गुप्ता सहित समाज के कई सम्मानित पदाधिकारीगण मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post