महुआडांड़
महुआडांड़ के ग्राम बोहटा सेमरबुढ़नी में मदर बासमती देवी इंटरनेशनल स्कूल का ओपनिंग उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कृष्णा साहू फोनडेन्सन के चेयरमैन कृष्णा साहू बोहटा सेमरबुढ़नी निवासी के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया।
शिक्षा के बिना सब कुछ अधूरा है
उद्घाटन के उपरांत उन्होंने कहा शिक्षा ही सभी समस्याओं का समाधान है। शिक्षा के बिना सब कुछ अधूरा है। शिक्षा से ही चरित्र का निर्माण होता है। वही स्कूल के निदेशक इंद्रनाथ प्रसाद ने कहा शिक्षा अंधकारमय जीवन में उजाला प्रदान करता है। शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा है। इस फाउंडेशन के द्वारा लोगों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही शिक्षा देने के साथ-साथ लोगों का मदद करने का भी काम करेगी।
बच्चों को दी जाएगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
इंटरनेशनल स्कूल में 7से लेकर 12 तक के बच्चों का एडमिशन लिया जाएगा। और बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा दी जाएगी जिससे बच्चों का चरित्र निर्माण हो सके और बच्चे का भविष्य उज्जवल हो सके। मौके पर अशोक प्रसाद रमेश प्रसाद, धर्मराज प्रसाद मधु देवी, विश्वकर्मा प्रसाद, विकास प्रसाद, जूलियस खलखो जेवियर खलखो, राशिल खान वशीम आलम,अनूप कुजूर, निर्मल लकड़ा मुनीलाल प्रसाद, केश्वर राम वासुदेव महली रेखा देवी सत्यम कुमार गुप्ता,शिवम् कुमार गुप्ता,सोना गुप्ता, मिथिलेश प्रसाद, समेत कई लोग इस उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित थे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की