Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

गोड्डा: कैच द रेन, जल संचय अभियान के तहत लोगों को घर-घर जाकर जल संचय के विषय में जानकारी दी

गोड्डा

आज दिनांक 3 अप्रैल 2021 को नेहरू युवा केंद्र गोड्डा के तत्वाधान में प्रखंड पथरगामा के अंतर्गत ग्राम बांस बिट्टा मैं क्लब उपाध्यक्ष सुलोचना कुमारी के नेतृत्व कैच द रेन, जल संचय अभियान के तहत लोगों को घर-घर जाकर जल संचय के विषय में जानकारी दी एवं जल को सिर्फ जरूरत कामों में लगाने की बातें कहीं ,साथ ही लोगों को कहा गया कि जल है, तो कल है जल ही जीवन है, इसलिए हमें जल को हर हाल में बचाना चाहिए ,यदि समय रहते इनकी बर्बादी को ना रोका जाए तो 1 दिन पृथ्वी विनाश हो जाएगी, क्योंकि जल से ही हम सभी जीव-जंतु ,पेड़-पौधे टिके हुए हैं, समय पर बारिश नहीं हो पा रही है ,वर्षा जल संग्रह नहीं हो पा रहा है, जिस कारण से भोम जल स्तर नीचे चले गए हैं ,जो कि आने वाले समय में एक भयावह रूप ले सकती है ,इसलिए हमें समय रहते हुए सचेत होने की जरूरत है ,साथ ही कही कि हमें जल संचय करने के लिए ग्राम पंचायत के मुखिया से लेकर के प्रखंड विकास पदाधिकारी तक मिलेंगे एवं जल संचय के लिए डोभा का निर्माण, वृक्षारोपण ,शौक पीट का निर्माण के लिए भी कहेंगे, ताकि जगह-जगह पर जल संचय के लिए डोभा पोखर का निर्माण कराया जा सके एवं जल का संग्रह होकर जल स्तर ऊपरआ सके ,जल संकट यह एक भयानक रूप ले रही है इसलिए हमें समय रहते ही जल की बर्बादी को हर हाल में रोकना चाहिए, मौके पर नेहरू युवा केंद्र गोंडा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपक कुमार दास ने कहा कि जल संचय अभियान के तहत क युवा क्लब के सदस्यों की मदद से हम प्रत्येक गांव-गांव घर-घर जाकर के लोगों को जल बचाने के लिए जागरूक करेंगे एवं जहां तक संभव हो सके विभाग से भी मिलेंगे एवं जल संचय के लिए जो भी योजनाएं चल रहे हैं वह जमीनी स्तर पर उतारने के लिए जागरूक करेंगे ताकि जल संचय के लिए चल रही योजनाओं के तहत डोभा का निर्माण, वृक्षारोपण ,पोखर का निर्माण समय पर हो सके, आज यह देखा जा रहा है कि जगह जगह पर चापाकल सूखे जा रहे हैं,कुआं में पानी समाप्त होता जा रहा है, इसका मुख्य कारण है जल संचयन का ना होना एवं जल की बर्बादी हो ना इसलिए हमें लोगों को जागरूक करने की अति आवश्यकता हो गई है, पेड़ पौधे के अनियंत्रित कटाई हो जाने का भी एक मुख्य कारण है कि पृथ्वी में जल से जल संग्रह नहीं हो पा रही है ,लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग जागरूक हो सके और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं मौके पर युवा क्लब के सदस्य गौतम कुमार , प्रीति किसको सरिता देवी गौतम ,छोटू, उज्जवल कुमार ,खुशबू एवं दर्जनों ग्रामीण सम्मिलित थे!

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post