Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

गुड फ्राइडे को ले कर गिरिडीह के विभिन्न चर्च में पुरे परम्परागत तरीके से की प्रार्थना सभा बड़ी संख्या में इसाई समुदाय के लोगों ने लिया हिस्सा

गिरिडीह

ग्रेट फ्राइडे, होली फ्राइडे ,ब्लैक फ्राइडे, जिसे की गुड फ्राइडे कहते है को ले कर गिरिडीह ज़िले के विभिन्न चर्चों में परम्परागत तरीके से प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया इस पुनीत अवसर पर बड़ी संख्या में इसाई समाज के लोगों ने चर्च पहुँच कर प्रभु की प्रार्थना की इसे समाज की मान्यता अनुसार आज के ही दिन प्रभु जीसस ने उस समय हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ अपनी सहादत दी थी तथा दो दिन बाद संडे के दिन पुनर्जीवित हो गए थे जिस दिन को लोग ईस्टर भी कहा जाता है बहरहाल आज के इस गुड फ्राइडे के दिन इसाई समाज के तमाम श्रद्धालुगणों ने अपने अपने इलाके के चर्चों में पहुँच कर ईश्वर को नमन कर प्रार्थना की।

महेशमुंडा से जॉन के साथ गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post