Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

गैस पेट्रोल डीज़ल के मूल्यों की बेतहाशा वृद्धि के विरोध प्रदर्शन कार्यकम किया गया

जमशेदपुर

आज दिनांक 27.02.21 शनिवार को एइसीसी ,प्रदेश कोंग्रेस् कमिटी एवं पूर्वी सिंहभूम जिला कोंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिजय ख़ा के आह्वान पर जमशेदपुर में कई जगहों पर गैस पेट्रोल डीज़ल के मूल्यों की बेतहाशा वृद्धि के विरोध प्रदर्शन कार्यकम किया गया ,जिसमें बब्लू झा संयोजक ने बारिडिह गोलचकर पर हाथों में झंडा एवं कार्ड्बॉर्ड लिए केंद्रीय सरकार के ख़िलाफ़ ज़ोर दार नारा बाज़ी किया गया ।जनता का आक्रोश देखने को मिला ।

बब्लू झा ने माननीय राहुल गांधी जी का वाक्य दोहराया की वर्तमान केंद्रीय सरकार “हम दो हमारे दो की सरकार है”।जी॰डी॰पी॰ बढ़ाने पर बब्लू झा ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा की मोदी सरकार जी॰डी॰पी॰ का मतलब गैस डीज़ल पेट्रोल के मूल्यों को बढ़ा रही है । देश की जनता महंगाई से त्राहिमाम है ।

इस कार्यक्रम में सफल बनाने में बिजय खान, पी.एन.झा, आनंद बिहारी दुबे ,बब्लू झा ,राजेश चौधरी,अजितेश उज्जैन, विजय यादव, प्रिन्स सिंह,अतुल गुप्ता,राजा सिंह, संजय आज़ाद,बिजेंद्र तिवारी ,राहुल गोस्वामी, राकेश साहू ,रामदर्शस चौधरी,अशोक सिंह, रामप्रवेश झा ,अरुण त्रिपाठी,जीवन,अशोक कुमार,मंडल ,कुणाल,अमित सिंह,बँटी, गोलू,सिट्टू,मंगल एवं अन्य साथी गण

रितेश की रिपोर्ट

Related Post