जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की नयी कमिटी (2021-2023) ने शुक्रवार की संध्या साकची अग्रसेन भवन मे आयोजित समारोह में अपना कार्यभार संभाला। समारोह की अध्यक्षता निर्वतमान अध्यक्ष ओमप्रकाश रिंगसिया ने स्वागत भाषण दिया। साथ ही नयी कमिटी को हर संभव सहयोग देने की बात कही। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक भालोटिया एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी मौजूद थे। मुख्य अतिथि अशोक भालोटिया ने शपथ दिलाया। समारोह का सफल संचालन सन्नी संघी ने किया। समारोह में प्रमुख रूप से समाज के गणमान्य लोगों में मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अशोक मोदी, निर्मल काबरा, उमेश शाह, बजरंग लाल अग्रवाल, जिला महामंत्री अरूण गुप्ता आदि मौजूद थे।
नयी कमिटी में 44 लोग शामिल हैं, जो इस प्रकार हैंः-
अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी, महासचिव सुरेश कांवटिया एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी) हैं। छह उपाध्यक्ष में सांवरमल अग्रवाल, भोलानाथ चैधरी, रमेश चन्द्र मूनका, गिरधारी लाल मोदी, नरेश अग्रवाल, सुशील सिंघानिया हैं। छह सहसचिव में बजरंग अग्रवाल, सन्नी संघी, अमित मोदी, बिनोद शाह, मोहित मूनका, आकाश शाह हैं। आठ संरक्षक में ओमप्रकाश रिंगसिया, संतोष अग्रवाल, रामकृष्ण चैधरी, राजकुमार चंदुका, उमेश कांवटिया, नरेश कांवटिया, अशोक चैधरी, विजय आनन्द मूनका हैं। इक्कीस कार्यकारिणी सदस्य में भरत प्रसाद अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, मनोज मूनका, राजकुमार गांवड़िया, उषा चैधरी, मधु मोदी, महेन्द्र झाझरिया, अंकित मोदी, विजेन्द्र मूनका, नवनीत बंसल, सुमित अग्रवाल (मिंटु), विनीत मोदी, प्रमोद जालूका, पंकज कांवटिया, विष्णु धानुका, मनीष बंसल, दिनेश कांवटिया, महेन्द्र कांवटिया, हर्ष अग्रवाल, बबलू अग्रवाल एवं निर्मल पटवारी को स्थान दिया गया हैं।