इचाक थाना क्षेत्र से कुख्यात उग्रवादी अरुण उर्फ रंजीत मंडल गिरफ्तार
दो देसी कार्वाइन, नौ आठ एमएम का जीवित गोली, 10 मोबाइल बरामद
इचाक पुलिस ने लेवी उगाही करने आ रहे कुख्यात उग्रवादी अरुण मंडल उर्फ रंजीत को गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा। इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच दस राऊण्ड गोलियाँ भी चली, जिसमें एक अपराधी रंजीत घायल हो गया तथा तीन से चार की संख्या में अन्य अपराधी भाग निकले। घायल अपराधी अरूण मण्डल उर्फ रंजीत को पुलिस ने फास्ट एड देकर कर हिरासत में ले पुछ ताछ कर रही है। माना जा रहा है कि ईचाक पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है।
बबलू खान की रिपोर्ट