गिरीडीह
गिरीडीह सीसीएल बनियाडीह गांधीनगर के दास आश्रम मैं संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई जयंती समारोह में जेएमएम के जिला अध्यक्ष संजय सिंह सचिव मालाल सोरेन केंद्रीय समिति सदस्य अजीत कुमार पप्पू ने संबोधन किया संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु रविदास जी एक महान संत थे उन्होंने कभी कोई भेदभाव नहीं किया और अपने कर्मों विचारों से सभी को प्रभावित किया उनका जीवन सादगी रहा है समाज के विकास और क्षमता के विचारक थे। आज के समारोह में शोभा यादव सुशील राणा रॉकी योगेश्वर दास बबलू नंबर 9 प्रमिला मेहरा इत्यादि मौजूद रहे
डिम्पल की रिपोर्ट।