महुआडांड़
महुआडांड़ के संत जोसेफ कैथोलिक चर्च सहित अन्य कई चर्च और धार्मिक स्थल पवित्र चालीसा काल के महीने के लेंट के दुसरे शुक्रवार को क्रुस रास्ता भक्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ। शुक्रवार ईसाई समुदाय के अधिकतर लोग उपवास कर विनती प्रार्थना भाग लेते हैं। इस दिन महुआडांड़ सहित अन्य विभिन्न चर्चों में लॉकडाउन को लेकर शिफ्ट बाई शिफ्ट सुबह, दोपहर और शाम में क्रुस रास्ता का आयोजन चर्च परिसर सहित गांव देहात के धार्मिक स्थल पर किया जाता है। जिसमें भक्तगण द्वारा प्रभु यीशु के दुख भोग के समय 14 स्थानों को याद कर विनती प्रार्थना करते हैं। पवित्रा चालीसा काल हर शुक्रवार ईसाई धर्मावलंबी के लिए खास होता है। जिसमें सभी महिला पुरुष युवा युवतियों भक्ति भाव से विनती प्रार्थना कर अपने हृदय मन को स्वच्छ करते हैं।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

