नेतरहाट विद्यालय प्रशासन द्वारा नाका लगाकर ग्रामीणों और पर्यटकों को आने जाने से रोका जा रहा है, जिसे लेकर ग्रामीणों ने रविवार को नाका लगाने हेतु जानकारी विद्यालय प्रबंधक से मांगा है।
जिले के शान नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य और विद्यालय प्रबंधन द्वारा आवासीय विद्यालय जाने के रास्ते एटीएम के पास नाका लगाकर सनसेट पॉइंट और आवासीय विद्यालय जाने के रास्ते को बंद कर दिया गया है जिससे ग्राम पसेरीपाठ,मोहनापाठ, ताहिर,बटुवाटोली, बरटोली,आधे कोरगी सहित सनसेट प्वाइंट जाने वाले ग्रामीण और पर्यटक के लिए यह रास्ता बंद कर दिया गया है। जिससे सभी ग्रामीणों और पर्यटकों को काफी दिक्कत हो रही है।इस संबंध में बृजियाटोली के ग्राम प्रधान सुधवा एक्का के अध्यक्षता में ग्राम सभा बैठक कर विद्यालय प्रबंधन से नाका लगाने संबंधी जानकारी रविवार 10:00 बजे तक देने की बात कही। वही ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क भारत सरकार की जमीन पर है। जो सर्वे 1998_ 99 के अनुसार बृजिया टोली , महुआडांड़,थाना नंबर 82 अंचल महुआडांड़ खाता नंबर 38 प्लॉट नंबर 822 है ।यह 1914 -15 से ही आम रास्ता है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर विद्यालय प्रशासन नाका लगाकर इस रोड को बंद करता है तो जोरदार तरीके से आंदोलन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि विद्यालय की मनमानी नहीं चलेगी इसे लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की