झारखंड सरकार ने प्रदेश के मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी कर दी है. प्रदेश के 30 लाख मनरेगा मजदूरों को निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 225 रुपये दी जाएगी. इससे मजदूरी में सीधे 31 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी. केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरी 194 रुपये निर्धारित की हुई है. जबकि राज्य सरकार ने न्यूनतम मजदूरी 225 रुपये तय कर रखी है. गुरुवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया.
मजदूरी में बढ़ोतरी करने के लिए राज्य योजना से अतिरिक्त 341 करोड़ रुपये व्यय की स्वीकृति और बजटीय उपबंध से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इस मंजूरी के बाद केंद्र की मनरेगा मजदूरी दर और राज्य की न्यूनतम मजदूरी दर में 31 रुपये के अंतर है जिसका भार राज्य सरकार ही उठाएगी