Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में हर हालत में जुस्को से पानी की आपूर्ति होगी। उक्त आश्वासन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को दी है।

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में हर हालत में जुस्को से पानी की आपूर्ति होगी। उक्त आश्वासन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को दी है।

प्रतिनिधिमंडल ने 20 सूत्री कार्यानयन समिति के पूर्वी सिंहभूम जिला एवं गिरिडीह जिला के अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बुके देकर रांची स्थित उनके आवास पर स्वागत किए। उसके बाद बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जुस्को से शुद्ध पानी आपूर्ति करने हेतु विस्तृत रूप से वार्ता की गई। वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राज्य सरकार एवं हाउसिंग बोर्ड जुस्को से जलापूर्ति देने के लिए तैयार है। इसके लिए जुस्को की सहमति की आवश्यकता है।

इसके बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जुस्को हर हालत में बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लोगों को शुद्ध पानी की आपूर्ति करेगी। इसके लिए विभागीय पत्राचार जारी है। बहुत जल्द बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी को शुद्ध पेयजल जुस्को से आपूर्ति होने लगेगी।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से झामुमो जमशेदपुर प्रखंड के अध्यक्ष बहादुर किस्कू, बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा, उप मुखिया सुनील गुप्ता, कार्यालय सचिव शेखर टूडू उपस्थित थे

विदित हो कि इसके पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मिलकर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 800 लोगों का हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौंपा जा चुका है। इसके अलावा पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार, आदित्यपुर हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालक अभियंता, पीएचडी विभाग के अधीक्षण अभियंता, जिला उपायुक्त सूरज कुमार को भी मांग पत्र सौंपी जा चुकी है। विभागीय पत्राचार जारी है।

Related Post